लंका इलाके में वाहन चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा, चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद

वाराणसी। लंका के मलहिया ईंट मंडी इलाके में पुलिस ने आज छापेमारी कर वाहन चोर के गैंग से जुड़े चार अभियुक्तों को धर दबोचा। उनके निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद हुई। मिली जानकारी के अनुसार लंका थाना प्रभारी महेश कुमार पांडेय सदल बल इलाके में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि चार शातिर वाहन चोर मोटरसाइकिल का सौदा करने ईट मंडी के पास आने वाले हैं। इस दौरान पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू की कुछ ही देर में तीन मोटरसाइकिलों पर चार संदिग्ध लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो वे भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर मदरवां लंका निवासी अजय साहनी ,मारुति नगर निवासी दिनेश साहनी, शिवाजी नगर कॉलोनी लंका निवासी प्रदुमन राजभर तथा मदनपुरा निवासी शिवाकांत को धर दबोचा। शिवाकांत मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उनके निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। जो सनबीम स्कूल स्थित जजेस गेस्ट हाउस के झाड़ियों में छुपा कर रखी गई थी। बरामद सातों मोटरसाइकिल शहर के विभिन्न इलाकों से चुराई गई थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश वाहन चोरी के मामले में बेहद शातिर ढंग से काम करते हैं। वाहनों को चुराने के बाद वे अक्सर उसे बिहार ले जाकर बेच दिया करते थे। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी नगवा श्री प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक शशी प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राय समेत कई लोग मौजूद रहे।