उत्पीड़न का आरोप लगा अधिवक्ताओं ने डीएम पोर्टिको में सत्याग्रह किया शुरू

वाराणसी। साथी अधिवक्ता के साथ सरकारी उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आज डीएम पोर्टिको में कचहरी के अधिवक्ताओं ने सत्याग्रह शुरू किया। आंदोलित अधिवक्ताओं का कहना था कि वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर (जंसा) निवासी हरि शंकर पांडेय की जमीन पर पर्यटन विभाग मनमाने तरीके से भवन बना रहा तो 5 बिस्वा भूमि पुलिस चौकी के लिए आवंटित हो गई। इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी राजातालाब के यहां मुकदमा भी चल रहा। अब अधिवक्ता के आवागमन का रास्ता भी खोदवा दिया गया जिससे पूरा परिवार परेशान है। इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।आजिज आकर आंदोलन करना पड़ा। जबतक मामले का निस्तारण नहीं होगा आंदोलन चलेगा। इस दौरान राजा आनंद ज्योति सिंह, अनूप सिंह ,जितेंद्र प्रताप सिंह, जय श्री पाठक ,सुरेंद्र सेठ ,धीरेंद्र नाथ शर्मा समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।