काशी दर्शन करने आया पलामू का वृद्ध पर्यटक गेस्टहाउस में मृत मिला,
दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया,पुलिस व फोरेंसिक टीम ने किया जांच पड़ताल

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी स्थित एक गेस्टहाउस में काशी दर्शन करने आया वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के नरसिंहपुर (चैनपुर) पलामू का रहने वाला देवनारायण साव नामक 67 वर्षीय वृद्ध कल झारखण्ड से कैंट पहुंचा। शाम को लगभग पौने 6 बजे उसने गेस्ट हाउस में कमरा नम्बर 103 बुक कराया। कुछ देर में फ्रेस होकर वह निकला तो रात में वह घूमकर पुनः कमरे में लौट आया। मैनेजर से उसने बताया था कि वह काशी में दर्शन पूजन के लिए आया है। आज सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो सफाई के लिए गया वेटर दरवाजा खट खटाता रहा। शक होने पर उसने गेस्ट हाउस के मैनेजर को सूचित किया। मैनेजर की सूचना पर थाना प्रभारी सिगरा, आशुतोष ओझा, रोडवेज चौकी के कार्यवाहक प्रभारी बृजेश मिश्रा सदल बल मौके पर पहुंचे। जब दरवाजा तोड़ा गया तो वृध्द मृत अवस्था में बेड पर पड़ा था। मृतक की धोती व अंदरूनी कपड़े गीले मिले। कमरे से शराब की बोतल व सल्फास के अंश भी मिलने की खबर मिली। मामले की गम्भीरता देख फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक के सामान तलाशे तो कुछ रूपये व कपड़ो संग आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हुई। पलामू पुलिस के जरिये मृतक के घरवालों को सूचित किया गया। इधर पुलिस गेस्ट हाउस संचालक से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। बताया गया कि परेड कोठी के जिस गेस्ट हाउस में यह घटना हुई उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। पर्यटन विभाग द्वारा कुछ दिनों पूर्व चले चेकिंग अभियान में गेस्ट हाउस का बोर्ड भी उतार लिया गया था। दबी जुबान स्थानीय लोगों ने बताया कि गेस्ट हाउस में अवैध रूप से यात्रियों को ठहराने की कवायद लगातार चल रही थी। उक्त गेस्टहाउस परेड कोठी के एक व्यवसायी का बताया गया।