चेतगंज में बिहार के ट्राली चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

वाराणसी। चेतगंज थाना अंतर्गत नया पान दरीबा में एक मकान में किरायेदार बिहार निवासी ट्राली चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार का मूल निवासी निर्दोष मौर्य 25 नामक ट्राली चालक वर्षों से पान दरीबा स्थित एक मकान में किराए पर रहता था। आज सुबह जब वह काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक ने आवाज लगाई उसके बावजूद जब कोई हरकत नहीं हुई तो उसने दरवाजा खोला तो युवक फांसी पर लटका पड़ा था आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है।