कोविड-19 प्रश्नोत्तरी में शामिल हो बच्चे हुए जागरूक,मिला पुरस्कार

वाराणसी। रोहनिया के गंगापुर इंटर कॉलेज में कोविड-19 के जागरूकता के मद्द्देनजर आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संयोजन में गंगापुर इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड्स विभाग के छात्र छात्राओं ने गंगापुर नगर पंचायत के बलवंत नगर, गांधीनगर में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। बच्चे जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, कोरोना को हराना है सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना है के नारे लगा रहे थे।जन जागरूकता रैली के बाद विद्यालय परिसर में कोविड-19 के मद्देनजर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित हुई।
विद्यालय की छात्राओं ने कोविड-19 से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर बताकर पुरस्कार प्राप्त किए।जिसके दौरान क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के वाराणसी जनपद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी लालजी यादव ने कहा की कोविड-19 एक वैश्विक महामारी है। इस पर जागरूकता से ही विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं के कोविड-19 को लेकर सामान्य ज्ञान की जानकारी अच्छी तरह होने पर सराहना भी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल गाइड और स्काउटर्स को शुभकामनाएं भी दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जागरूकता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। इसके लिए छात्र सशक्त माध्यम साबित हो सकते हैं। इस दौरान कालेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ अरुण सिंह,आनंद सिंह,घनश्याम चोटीवाला, रतन शंकर सिंह,राजेश सिंह, उमेश सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट विष्णु विश्वकर्मा, बुद्धू राम ने भी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सुमन यादव, कोमल जैन, स्नेहा, रोमा गौंड, प्रियंका जैन, शिवानी कन्नौजिया आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थी।