अम्बिया मंडी में सीवर समस्या को लेकर नागरिकों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी। कोतवाली थाना अंतर्गत अंबियामंडी क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में सीवर जाम होने से गन्दा पानी गलियों से घरों में घुस रहा। कई दिनों से बह रहा है सीवर के गन्दे पानी से राहगीरों और क्षेत्रीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही। इलाके की सीवर की समस्या को लेकर आज क्षेत्र के लोगों ने मोहल्ले में प्रदर्शन कर नारे बाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इलाके की सीवर लाइन को साफ कर गंदगी से मुक्त किया जाए ताकि लोग चैन से रह सके। प्रदर्शन में पार्षद तुफैल अंसारी ,हाजी रहमतुल्लाह अंसारी ,सरदार मकबूल हसन ,मकबूल भाई ,जुम्मन भाई ,लक्ष्मण पांडेय आदि मौजूद रहे।