कांग्रेसी नेता कोर्ट में पेश

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आगमन के दौरान सर्किट हाउस पर विरोध-प्रर्दशन करने के मामले में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के नौ नेता-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में पेश किया। कैंट पुलिस ने बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना,बलवा करने आदि के आरोप में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज की थी। उक्त मामले में न्यायिक रिमांड बनाने के लिए पुलिस ने शिवपुर स्थित अस्थायी जेल से लाकर इन कांग्रेसियों मयंक चौबे,मनीष चौबे,रिषभ पांडेय,प्रिंस राय, दिलीप सोनकर,रोहित चौरसिया,किशन यादव,विश्वनाथ कुंवर तथा कुंवर यादव को अदालत में पेश की। पेशी के दौरान आरोपितों की ओर से जमानत अर्जी प्रस्तुत किया गया। अदालत ने आरोपितों के संबंध में कैंट थाना से आपराधिक इतिहास तलब करते हुए सुनवाई के लिए सात अक्टूबर की तिथि मुकर्रर कर दी। सभी तीन अक्टूबर से अस्थायी जेल में निरुद्ध हैं। न्यायिक रिमांड बनने के बाद पुलिस सभी को लेकर जेल चली गई।