काशी में जांच का आंकड़ा पहुंचा 3 लाख के करीब, अबतक2,83,254 की आ चुकी रिपोर्ट
दोपहर तक 3306 लोगों की जांच रिपोर्ट में मिले सिर्फ 37 संक्रमित

वाराणसी। कोरोना का दायरा अब सिकुड़ता जा रहा है। आज बीएचयू से जारी हुए सरकारी आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में 3,306 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें मात्र 37 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए। काशी में जांच का आंकड़ा अब तीन लाख के करीब पहुंच चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए आज भी जांच का क्रम शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहा था। अब तक 2,99,698 लोगों की जांच हो चुकी है , जिसमें से 2,83,254 लोगों की रिपोर्ट भी आ चुकी है। इस दौरान 2,67,398 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। काशी में अबतक कुल 15,856 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14,571 लोग डिस्चार्ज होकर अपने – अपने घरों को लौट चुके हैं। बनारस में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या मात्र 1031 बची है। सबसे दुखद पहलू यह रहा कि अरुणा के चलते अब तक काशी में 254 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बीते कई दिनों से शाम को जारी होने वाले रिपोर्ट में मौत का सिलसिला लगातार बना हुआ है।