कोविड योद्धा राजेश को मिला यूनिसेफ और उत्तर प्रदेश शासन से संयुक्त राजकीय सम्मान पत्र

वाराणसी। रोटरी इंटरनेशनल मण्डल 3120 के असिस्टेंट गवर्नर – ब्लड डोनेशन तथा काशी रक्तदान कुम्भ समिति के संस्थापक सचिव राजेश कुमार गुप्ता को आज उत्तर प्रदेश शासन और यूनिसेफ के संयुक्त वर्चुअल मीटिंग में वाराणासी के एक मात्र कोविड योद्धा को उनके द्वारा किये गए समाजिक कार्यो के लिए आज सम्मान पत्र वितरित किया गया। कोविड से ठीक होने के बाद तीन बार प्लाजा दान और लोगो को टेलीकोलिंग के माध्यम से कोरोना से बचने के उपाय भी बताते है। इनको आज यह सम्मान मिलने पर असिटेंट गवर्नर सजंय श्रीवास्तव, असिटेंट गवर्नर शिवानन्द सिंह, असिस्टेंट गवर्नर मनीष अग्रवाल, असिटेंट गवर्नर सजंय गुप्ता तथा रमेश राय, राहुल सिंह, के आर के से कैप्टन रजनीश पांडेय, प्रदीप इसरानी, दिलीप दुबे, अमित उपाध्याय, सी के गांगुली, सजंय राय, शिवम गुप्ता, मनीष पांडेय आदि ने बधाई दिया है।