बम विस्फोट की बरसी पर वकीलों ने दी श्रद्धांजलि

वाराणसी । तेरह वर्ष पूर्व कचहरी परिसर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को अधिवक्ताओं ने सोमवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ताओं ने विस्फोट स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहे। बता दें कि 23 नवंबर 2007 को कचहरी परिसर में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था। इस घटना में तीन अधिवक्ता समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। दुःखद पहलू यह है कि इस आतंकी घटना को बीते 13 वर्ष हो गए लेकिन आज तक न तो इसका खुलासा हुआ और न ही वारदात में शामिल किसी की गिरफ्तारी ही हुई। इस घटना के विरोध में बार एसोसिएशन ने सोमवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय, महामंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह’बब्लू’, बनारस बार अध्यक्ष मोहन सिंह यादव, महामंत्री अरुण कुमार सिंह झप्पू, संजय सिंह दाढ़ी, नित्यानंद राय,रत्नेश्वर पांडेय,विवेक कुमार सिंह, पंकज प्रकाश पांडेय आदि मौजूद थे।