चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास नाले में गिरने से लकड़ी व्यवसायी की हुई मौत

वाराणसी। चौकाघाट लकड़ी मंडी के समीप रहने वाले लकड़ी व्यवसायी संतोष चौहान 28 की दुकान के पीछे स्थित नाले में गिरने से मौत हो गई। बताया गया कि चौकाघाट निवासी नत्थू लाल चौहान के पुत्र सन्तोष की वहीं लकड़ी की दुकान है। शाम को लगभग 5 बजे किसी ने परिवार में आकर खबर दिया गया कि संतोष पीछे नाले में गिरा पड़ा है। परिजन भाग कर मौके पर पहुंचे तो संतोष का सिर नाले की में मिट्टी में दबा हुआ था। सम्भवतः दम घुटने के कारण सन्तोष की मौत हो गई। संतोष को दो बच्चे हैं एक 4 वर्ष का दूसरा 5 वर्ष का पुत्र है। संतोष का लकड़ी के दुकान की बगल में ही मकान भी है। संतोष चार भाइयों में सबसे बड़ा था। यह भी बताया जाता है कि संतोष मानसिक रूप से कुछ बीमार रहता था , जिसका दवा भी चलता था। अचानक हुई मौत से घर में कोहराम मच गया। मौके पर नाटी ईमली चौकी इंचार्ज सदल बल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।