पुलिस पर पथराव मामले में देर रात कई उपद्रवी हुए गिरफ्तार
दो वर्गों के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने पंहुची थी पुलिस,11 नामजद, 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बड़ागांव (वाराणसी) । स्थानीय थानाक्षेत्र के कुड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो वर्गो के बीच जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष बड़ागांव पुलिस बल के साथ मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे तो दोनो वर्गो के लोग मिलकर पुलिस पर ही पथराव करने लगे जिससे आरक्षी सौरभ यादव एवं अजय भान गिरी को गम्भीर चोटें लगी है। पथराव की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बड़ागांव तथा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।बाद में किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया गया। इस घटना में थानाध्यक्ष बड़ागांव मुरलीधर ने दोनों पक्षों के 11 नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट, बलवा एवं सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने सहित 7 क्रिमिनल एक्ट के अन्तर्गत आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। बड़ागांव पुलिस ने देर रात सघन छापेमारी कर सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भागे अन्य हमलावरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बताते चलें कि उपरोक्त गांव में एक वर्ग के खुर्रु और सीताराम प्रजापति तथा दूसरे वर्ग के अलाऊद्दीन एवं सलाउद्दीन के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। कल शाम को आलमगीर का पुत्र कल्लू बाजार से सामान खरीदने गया था। इस दौरान बाजार में मौजूद छोटू प्रजापति से उसका विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया। इस बात की भनक लगते ही काफी संख्या में दोनो पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गये व दोनों तरफ से संघर्ष शुरू हो गया। मारपीट के दौरान ईंट, पत्थर,व डंडों का खुलकर प्रयोग हुआ जिसमें कई घायल भी हुए। इधर इस बात की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बड़ागांव हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था का प्रयास करने लगे। तभी दोनो पक्ष के हमलावरों ने पुलिस बल पर ही पथराव शुरू कर दिया। घायल सिपाहियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। पुलिस ने नामजद आरोपी कुतुबुद्दीन, कल्लू, बेलाल,अमिरुद्दीन, सोहराब तथा दुसरे वर्ग के बबलू, भोलू, राजू विशाल, राकेश प्रसाद और मुलायम आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर इलाके में फोर्स को तैनात कर दिया गया है।