मेगा अभियान: उप खण्ड कार्यालयों पर बिजली बिल व मीटर की गड़बड़ी दूर कराने को लगी रही भीड़
दो दिवसीय महा शिविर का कल भी चलेगा अभियान, हजारों उपभोक्ताओं की सुनी गई शिकायत

वाराणसी। बिजली विभाग का मेगा अभियान आज वाराणसी व आसपास के इलाकों में चलाया गया जिससे जनता को काफी सहूलियत मिल रही है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए दो दिवसीय महा शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की शिकायत दूर की जा रही है। इसके मद्देनजर आज व कल सभी उपखंड व अन्य चिन्हित कार्यालयों पर शिविर लगाकर शिकायतों के निस्तारण व राजस्व वसूली की कवायद शुरू हुई। वाराणसी में बिजली उपकेंद्र तथा उपखंड कार्यालयों में आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महा शिविर का आयोजन चला। इस दौरान कुछ स्थानों को छोड़ अन्य शिविर में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ रही। कई स्थानों पर भारी भीड़ देख अनुमान लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर उपभोक्ता आज भी कितने परेशान रहते है। तमाम उपभोक्ताओं का कहना रहा की ऐसे ही शिविर यदि आगे भी लगते रहेंगे तो लोगों को समस्या से काफी निजात मिलेगी ही विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा। आखिर कौन उपभोक्ता चाहेगा कि उसकी समस्या बनी रहे। जिले के भेलूपुर , भदैनी गोदौलिया, चौकाघाट , काशी विद्यापीठ, नगर निगम ,कबीर नगर, रामनगर, मैदागिन ,चौक ,पन्नालाल, पार्क ,बड़ा लालपुर ,शिवपुर बाईपास, पांडेपुर, दौलतपुर, लेढूपुर ,आशापुर, शक्तिपीठ सारनाथ, काशी, कज्जाकपुरा ,आईडीएच कॉलोनी, पिंडरा, हरहुआ, रोहनिया, गंगापुर, राजातालाब, सेवापुरी ,उगापुर ,चोलापुर आदि फीडरों के इलाकों में शिविर लगाया गया। इस दौरान विद्युत बिल,मीटर संबंधी गड़बड़ियों को दूर करने की कवायद चल रही थी। इस दौरान किसी का विद्युत बिल ज्यादा था तो किसी का मीटर लंबे समय से खराब चल रहा था।जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद लिखित शिकायत पर कर्मचारी शिकायतों के निस्तारण में लगे हुए थे। इस दौरान इलाकाई एसडीओ, जेई तथा विद्युत राजस्व से जुड़े कर्मचारी व लेखाकार पूरे दिन व्यस्त रहें।