राजेश गुप्ता ने किया चौथी बार प्लाजमा दान
कोविड चैंपियन ने रच दिया भारत मे इतिहास

वाराणसी। काशी रक्तदान कुम्भ समिति के संस्थापक सचिव एवं रोटरी इंटरनेशनल 3120 के असिस्टेंट गवर्नर ब्लड डोनेशन राजेश गुप्ता ने आज एक इतिहास रच दिया। काशी के लाल ने आज स्थानीय एपेक्स हॉस्पिटल में चौथी बार प्लाजमा दान कर भारत मे सबसे अधिक प्लाज्मा डोनेशन के उपाधि तक पहुच गए है। उन्हों बताया कि 8 जुलाई को पॉजिटिव तथा 7 अगस्त को निगेटिव रिपोर्ट आई थी। पहला प्लाजमा डोनेशन BHU में 29 अगस्त दूसरा प्लाजमा डोनेशन BHU में 17 सितंबर तीसरा प्लाज्मा डोनेशन BHU में तथा 29 नवम्बर को चौथा डोनेशन एपेक्स हॉस्पिटल किया। राजेश गुप्ता का कहना है कि जब तक मेरे ब्लड में ऐंटीबॉडी मौजूद रहेगा तब तक कोविड के लेवल 3 के मरीजो को प्लाज्मा दान कर उनकी जिंदगी बचाने की कोशिश करते रहेंगे।