बेटियों की सुरक्षा संकल्प के साथ नौ दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

वाराणसी। प्रधानमन्त्री के मन की बात में बेटियों के आत्मरक्षा की बात और प्रदेश में मिशन शक्ति का आवाहन सरकार के अच्छे दृष्टिकोण का परिचायक है। उक्त बातें पाणिनि कन्या महाविद्यालय, तुलसीपुर में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। इस अवसर पर बहनों की आत्मरक्षा हेतु नव दिन का कार्यक्रम अजीत श्रीवास्तव, अखिलेश रावत के देखरेख में चला। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय धाविका नीलू मिश्रा ने मुख्य अतिथी व अमित राय भाजपा नेता विशिष्ट अतिथी के रूप में देवी स्वरूप बच्चियों को चंदन तिलक लगाकर कर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया। नीलू मिश्रा ने कहा कि अपना आत्म विश्वास व आत्मबल रखते हुए बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए।अमित राय ने कहा कि आत्मरक्षा के गुण के साथ-साथ इन्हें फायरिंग शूटिंग भी सिखाने की आवश्यकता है। एक सशक्त महिला ही समाज को सही दिशा दे सकती है। इस अवसर पर आचार्या प्रीती मास्टर गणेश, पूजा चौहान, योगेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। संचालन अखिलेश रावत व धन्यवाद अजीत श्रीवास्तव ने किया।