काशी विद्यापीठ – संविदा शिक्षकों की मांग पर कुलपति को पत्र , तीन दिन में स्थित से अवगत करायें
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों के मांग के संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही किए जाने हेतु कुलपति को पत्र लिखा . कुलपति को प्रेषित अपने पत्र में जिलाधिकारी ने कहा कि धरना स्थल पर बैठे व्यक्तियों की मांग यदि सही है तो स्पष्ट रूप से उन्हें जानकारी उपलब्ध करा दी जाए और यदि गलत है तो धारा-144 के उल्लंघन में कड़ी कार्रवाई की जाय .

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों द्वारा हड़ताल किए जाने के संबंध में डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद एवं डॉक्टर मानिक चंद पांडेय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रार्थना पत्र को कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को उपलब्ध कराते हुए 3 दिनों के अंदर समाधान करके निर्णय जारी किए जाने को कहा हैं।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं सेवा विस्तारीकरण किए जाने के संबंध में शत्रुघ्न प्रसाद एवं डॉक्टर मानिक चंद पांडेय के संयुक्त प्राप्त प्रार्थना पत्र को गत दिवस कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को उपलब्ध कराते हुए प्रकरण का समाधान करने हेतु अनुरोध किया था। किंतु काफी दिन व्यतीत हो जाने के उपरांत भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रकरण का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रेषित अपने पत्र में लिखा है कि धरना स्थल पर बैठे व्यक्तियों की मांग यदि सही है तो स्पष्ट रूप से उन्हें जानकारी उपलब्ध करा दी जाए और यदि गलत है तो धारा-144 के उल्लंघन में कड़ी कार्रवाई की जाय।