पूजा पंडालों में न भीड़ होगी,न डीजे बजेगा, सड़क से दूर होगा सिमित आयोजन

वाराणसी। एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश ने आज कहा कि सार्वजनिक रूप से सड़कों और चौराहों पर कोई पंडाल नहीं लगेंगे। नवरात्र में न भारी भरकम डीजे बजेगा न अनुमति से ज्यादा भीड़ होने दी जायेगी। वे आज स्थानीय पूजा कमेटियों व अधिकारियों से मुखातिब रहे। बताया गया कि शासन की अेार तय गाइड लाइन व साइज के पंडाल सड़क से दूर हट कर लगाने की छूट होगी। कहा कि शासन ने कोरोना महामारी से सुरक्षित रहते हुए सीमित त्योहार मनाने की अनुमति दी है। इसके अंतर्गत 15 गुणे 15 फीट की तीन चांदनी लगाए जा सकते हैं। खुली जगह पर एक समय में अधिकतम 100 से अधिक लोग इकटठा नहीं हो सकेंगे। कैंपस या बंद परिसर में अधिकतम 200 लोग ही रह सकेंगे। 4 फीट ऊंची तथा 4 फीट तक की चौड़ी दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए छोटी गाड़ी यानी टाटा मैजिक का इस्तेमाल किया जा सकेगा। मूर्ति विसर्जन में अधिकतम 10 लोग शामिल होंगे। न डीजे बजेंगे, न अबीर गुलाल उडेंगे। नाच-गाना प्रतिबंधित रहेगा। संचालन इंस्पेक्टर सनवर अली ने किया। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह, नंदलाल जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, दिलीप सिंह प्रधान, संजय जायसवाल, बबलू मिश्रा समेत अनेक लोग रहे।