नियुक्ति की मांग को लेकर भावी शिक्षकों ने शास्त्री घाट पर दिया धरना

वाराणसी। लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित भावी शिक्षकों ने आज शास्त्री घाट कचहरी पर घंटों धरना प्रदर्शन किया । शिक्षक चयनित अभ्यर्थियों का समूह जिला मुख्यालय पहुंच गया। वहां से सभी अभ्यर्थी शास्त्री घाट के लिए लाइन लगाकर पहुंचे व धरना शुरू कर दिया।
अभ्यर्थियों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध करते हुए धरना दिया। अभ्यर्थियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और काफी पैसा खर्च कर हमने ईमानदारी से शिक्षक पात्रता की पढ़ाई पूरी। चयनित होने के बावजूद सरकार अबहम लोगों को नौकरी नहीं दे रही है। योगी सरकार से गुहार है कि वह हमारा दर्द समझें और हमें भी शिक्षक पद पर तत्काल तैनात करें।