कुपोषित बच्चों के सेहत को परखा, दिया फल

पिंडरा। स्थानीय विकास खण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र अजईपुर में बीडीओ द्वारा गोद लिए कुपोषित बच्चों एडीओ सहकारिता आशीष सिंह ने शुक्रवार को फल वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चों का वजन कराने के साथ उनके माता पिता से बातचीत कर पोषित तत्वों को उनके भोजन में देने और किसी भी तरह की परेशानी होने पर चिकित्सक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती से दोनों कुपोषित बच्चों के बाबत विस्तृत जानकारी रखने और प्रत्येक माह की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।इस दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार मौर्य व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरिता मौर्य उपस्थित रही।