उज्जवल साड़ी शो रूम में एक छत के नीचे वस्त्रों का मिल रहा हजारों आयटम
पांडेपुर में प्रतिष्ठान के दूसरे ब्रांच का आधुनिक साज सज्जा संग हुआ शुभारम्भ, ग्राहक उमड़े

वाराणसी। पांडेपुर चौराहा के चौहान कटरा स्थित शम्भो माता मंदिर के समीप उज्जवल साड़ी शोरूम के दूसरे ब्रांच का सोमवार को पुनः शुभारंभ किया गया है। यहां एक छत के नीचे शादी विवाह से जुड़े पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों के हजारों नए उत्पाद उतारे गये है। डिजाइनर साड़ियों, लहंगा, चुंदरी,गाउन, प्लाजो,कुर्ती लैगिज, शूट संग सिल्क वाली साड़ियों का अनुपम संग्रह ग्राहकों को खूब लुभा रहा। संस्थान के अधिष्ठाता मुन्ना जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां डिजाइनर साड़ी 200 रूपये से 8000 तक की वैरायटी में उपलब्ध है। इसका जोड़ अन्यत्र कहीं नहीं मिलेगा। इसी तरह मात्र 150 से 1500 रूपये तक की डिजाइनर साड़ियों का ऐसा संग्रह है जिसे देख ग्राहक मंत्र मुक्त हो जाते हैं। हमारे यहां शादी- विवाह के लिए बनारसी सिल्क की साड़ियों की बड़ी रेंज है। मांगलिक कार्यो के लिए 800 रूपये से 25,000 तक में लहंगा ऑर्डर पर तैयार किया जाता है। नए शोरूम में महिलाओं संग बच्चों के लिए हजारों आइटम उपलब्ध है। पुरुषों के लिए जिंस पैंट ,कैजुअल पैंट शर्ट ,टी शर्ट कोट पैंट, शेरवानी और सभी के लिए अंडर गारमेंट्स का अलग काउंटर खोला गया है । उन्हों ने बताया कि हमारे दोनों प्रतिष्ठानो पर ब्रांडेड कपड़े एक दाम पर ही मिलते है।किसी उत्पाद पर कोई मोलभाव सम्भव नहीं है। सबसे सस्ता सबसे अच्छा उत्पाद उपलब्ध कराना व देव तुल्य ग्राहकों को संतुष्ट करना ही हमारा मुख्य ध्येय है। यहां सभी वैरायटी के बनारसी सिल्क की डिजाइनर साड़ी अलग से स्टॉल पर उपलब्ध है जो शादी विवाह के लिए खूब पसंद की जा रही। चूँकि हम मिल से सीधे खरीददारी कर रहे इसलिए कई उत्पाद बेहद सस्ते आकर्षक होने के चलते ग्राहकों की पहली पसंद भी बने हुए है।