मंडुवाडीह,वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा पुल के समीप गुरुवार की शाम बाइक सवार विष्णु गौतम 40 वर्ष निवासी शिवदासपुर को पिकअप वैन से धक्का लगने से मौत हो गयी। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो गयी। जिसपर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी।
बिष्णु गौतम गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे बाइक से लहरतारा से कैन्ट की तरफ जा रहे थे अभी वह लहरतारा पुल के समीप ही पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गिर पड़े और पिकअप चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने तत्काल घायल विष्णु को मंडलीय हॉस्पिटल भेजा,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी है