वाराणसी। दी बनारस कमिश्नरी बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय 56 मत पाकर विजेता बने। जबकि लालचंद चौबे को 21, रवि शंकर त्रिपाठी को 18 और कैलाश नारायण मिश्र को 2 मत प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडेय 55 मत पाकर विजेता बने। वहीं राजेंद्र कुमार पटेल को 29 और प्रमोद कुमार जायसवाल को 12 वोट मिले। महामंत्री पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव ने बाजी मारी। उन्हें 59 मत प्राप्त हुआ। जबकि उनके प्रतिद्वंदी जगत नारायण मिश्र को 39 वोट मिला। इसके अलावा अन्य पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये।
जिसमें कनिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री पारसनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू प्रसाद, सांस्कृतिक मंत्री पियूष कुमार उपाध्याय, पुस्तकालय मंत्री सुनील कुमार शुक्ल, आय व्यय निरीक्षक राजू कुमार प्रजापति चुने गये। प्रबंध समिति में अरूण कुमार दूबे, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार, कृष्णचंद मौर्य, दीवाकर पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, रामजी प्रसाद, राघवमूर्ति श्रीवास्तव और ब्रजेश कुमार चुने गये।