रामचरितमानस का पाठ कराने से सकारात्मक ऊर्जा का होता है प्रवाह


वाराणसी। श्रीराम जी व माता सीता जी की कृपा सदैव प्राणिमात्र पर बने रहने की सद्भावना के साथ मंगलवार को श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। भगवान शिव,श्री हनुमान जी, शनिदेव, नवग्रह,33 कोटि देवी देवताओं की सदैव कृपा पाने की प्रेरणा देने के लिए आयोजित भव्य रामचरितमानस पाठ में शामिल भक्तजनों ने पूरी श्रद्धा भक्ति से सामूहिक उच्चारण शुरू किया तो पंडाल में एक अलौकिक दृश्य जीवंत हो उठा।सुख शांति समृद्धि और धन आदि से परिपूर्ण होने के निमित्त यह आयोजन हुआ इसके साथ ही यह संदेश दिया गया कि रामायण की एक एक चौपाई लाखों मंत्रों के बराबर है और हर चौपाई कुछ न कुछ देने वाली है । हर भारतीय के घर में रामायण और श्रीरामचरितमानस होना चाहिए ।

रामचरितमानस का पाठ करने से घर में सुख शांति और और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है । रामचरितमानस पाठ का आयोजन महादेव जनकल्याण सेवा समिति के कार्यकर्ता सुनील गुप्ता के निवास स्थान पर हुआ इस दौरान सभी उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया इस सुअवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा, गनेश, त्रिलोकी जायसवाल,नीरज, अंशु समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।